रणजीत हनुमान प्रभात फेरी में मर्डर | Ranjeet Hanuman Prabhat Feri Murder

इस पोस्ट में हम आपको इंदौर रणजीत हनुमान प्रभात फेरी (Ranjeet Hanuman Prabhat Feri Murder) के दौरान चाकू-बाजी में हुए मर्डर के बारे में बताने वाले है | मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के रणजीत हनुमान मंदिर की स्थापना के साथ ही प्रभात फेरी का आयोजन होने लगा | 4 जनवरी 2024 को इंदौर में सुबह सात बजे के आस-पास रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी के दौरान एक बड़ी घटना हो गई | एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है, जिसके कुछ वीडियो सामने आये है |

रणजीत हनुमान प्रभात फेरी में मर्डर | Ranjeet Hanuman Prabhat Feri Murder

ranjeet hanuman prabhat feri murder

इंदौर मेें रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभातफेरी 4 जनवरी 2024 को निकली गई जिसमे रणजीत बाबा नगर भ्रमण करने निकलते है | पिछले साल भी रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभातफेरी में हजारो लोगो की भीड़ उमड़ी थी और हर साल इसमें भक्तों में बढोतरी होती जा रही है | प्रभातफेरी मंदिर परिसर से महूनाका, अन्नपूर्णा रोड, नरेंद्र तिवारी मार्ग होते हुए रणजीत हनुमान मंदिर पर ही समाप्त होती है | हर साल प्रभातफेरी की प्रसिद्धि में बढोतरी होने के साथ-साथ जहा-जहा से प्रभात फेरी गुजरती है वहां के सभी लोग व व्यापारी तक फेरी में शामिल लोगो का स्वागत करते है व सड़कों पर रेड कार्पेट बिछा देते है और ड्रोन से भक्तों पर पुष्पवर्षा की जाती है | रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभातफेरी आयोजनों में मंदिर परिसर में हजार दीपों से साज-सज्जा की जाती है |

ranjeet hanuman prabhat feri

परन्तु इस बार रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभातफेरी के दौरान चाकू-बाजी में एक युवक की मौत हो गई | 4 जनवरी सुबह सात बजे के आस-पास रणजीत हनुमान मंदिर की प्रभात फेरी के दौरान कुछ लोगो में धक्का-मुक्की की वजह से विवाद और हाता-पाई शुरू हो गई | इस दौरान किसी अज्ञात बदमाश ने चाक़ू से कुछ लोगो पर हमला किया, जिसमे एक युवक घायल हुआ और एक की मृत्यु हो चुकी है | पुलिस ने PM के लिए शव MY हॉस्पिटल भेज दिया व घायल का इलाज चल रहा है |

indore prabhat feri murder

रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी के दौरान सुबह धक्का-मुक्की से शुरू हुई मारपीट के बाद कुछ बदमाशों में से किसी बदमाश ने चाक़ू से हमला किया, जिसमे से एक युवक जख्मी हुआ और एक युवक के गले पर चाकू लगा जिससे उसकी मौत हो गई | मृतक का नाम शुभम रघुवंशी व घायल का नाम कृष्णा बताया जा रहा है | मृतक बजरंग दल का कार्यकर्ता भी बताया जा रहा है, जिसके बाद इस घटना के बाद बजरंग दल के सैकड़ों लोगों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की इच्छा जताई है |

prabhat feri murder video

शुभम के साथि 108 एम्नेबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले कर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। इस मामले पर पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। इंदौर पुलिस ने इस चाक़ू-बाजी में हुए हत्याकांड में कुछ लोगो को पकड़ा है, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह आपसी रंजीश का मामला तो नहीं है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है।

indore prabhat feri murder shubham raghuvanshi murder

बताया जा रहा है की मृतक शुभम रघुवंशी निवासी गोमा व मालवा मिल के पास बिरयानी की दुकान लगता था और साथ में शुभम के पिता भी काम करते हैं | कुछ दोस्तों के साथ रणजीत हनुमान की प्रभात फेरी में शामिल होने के लिए आया हुआ था | घटना स्थल के पास कुछ युवक आपस में लड़ते हुए भी नजर आए थे, जिनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है | पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में जांच चल रही है और आसपास में लगे CCTV फुटेज को भी खंगाले जा रहे हैं | पुलिस ने आश्वासन दिया है जल्द ही पूरे मामले में हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा |

धार्मिक लेख और न्यूज़ जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

अन्य पोस्ट भी देखें | Also see other posts :

उपभोगता जाग्रति और सरक्षण के लिए हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब जरुर करें |

Sharing Is Caring:

Leave a Reply

CAPTCHA ImageChange Image