दिल्ली कैपिटल्स को अपने पहले मैच में हार मिली थी, उसे लखनऊ ने हराया था और अब ये टीम अपने घर में मौजूदा विजेता गुजरात का सामना करेगी, इस मैच में डेविड वार्नर की कप्तनी वाली दिल्ली जीत से कम कुछ भी नहीं चाहेगी | गुजरात के लिए होगी मुश्किल क्यूंकि गुजरात ने बेशक अपने पहले मैच में जीत हासिल की हो लेकिन दिल्ली को उसके घर में हराना इस टीम के लिए आसान नहीं होगा. दिल्ली अपने घर में गुजरात पर हावी नजर आ रही है |
दिल्ली कैपिटल्स vs गुजरात टाइटंस मैच हाईलाईट | DC vs GT IPL 2023 Highlights Match 7
साउथ अफ्रीका खिलाडियों की होगी वापसी
अभी तक IPL में साउथ अफ्रीका खिलाडी नहीं दिखे थे क्योंकि वह नेदरलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे थे, आज के मैच में साउथ अफ्रीका खिलाडियों की वापसी हो सकती हैं ऐसे में गुजरात में डेविड मिलर और दिल्ली में एनरिक नँर्खिया का खेलना तय माना जा रहा हैं |
DC vs GT IPL 2023 Highlights
गुजरात ने जीता टॉस : गुजरात के कप्तान हार्दिक पंडया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला कियां है | दिल्ली की तरफ से अभिषेक पोरेल डेब्यू कर रहे हैं
दिल्ली की प्लेइंग -11
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॅार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॅा, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अभिषेक पोरेल, एनरिक नॅार्खिया, राइली रुसो, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, चेतन साकरिया, खलील अहमद
गुजरात की प्लेइंग – 11
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जॅाश लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, ऋद्धिमान साहा.
04 April 2023 07:31 PM
DC vs GT Match : मैच शुरू
दिल्ली और गुजरात का मैच शुरू हो चूका है. दिल्ली के डेविड वॅार्नर के साथ पारी की शुरुआत करने आय हैं पृथ्वी शॅा. गुजरात की तरफ से गेंदबाजी की शुरआत कर रहे हैं, मोहम्मद शमी.
04 April 2023 07:47 PM
DC vs GT Match : पृथ्वी आउट
दिल्ली को पहला झटका लग गया है, पृथ्वी स आउट हो गे हैं. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शमी पर ने पुल करना चाहा लेकिन गेंद ने बल्ले का ऊपरी किनारा लिया और मिड आँन पर अल्जारी जोसेफ ने उनका कैच लपका.
शॅा – 7 रन, 5 गेंद 1*4
DC vs GT Match : मिचेल मार्श आउट
दिल्ली को दूसरा झटका लग गया है. मिचेल मार्श आउट हो गे हैं. शमी ने पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर मार्श को बोल्ड कर दिया.
मार्श – 4 रन, 4 गेंद 1*4
04 April 2023 08:18 PM
DC vs GT Match : डेविड वॅार्नर आउट
दिल्ली को बड़ा झटका लग गया हैं. उसके कप्तान डेविड वॅार्नर आउट हो गए हैं. नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें अल्जारी जोसेफ ने आउट किया. जोसेफ की गेंद पर वॅार्नर ने बल्ले का किनारा लेकर विकेटों पर जा लगी.
04 April 2023 08:23 PM
DC vs GT Match : राइली रुसो आउट
अल्जारी जोसेफ ने दिल्ली को लगातार दो गेंदों पर झटके दे दिए. नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने राइली रुसो को आउट कर दिया | जोसेफ की गेंद ने अतिरिक्त उछाल लिया और रुसो के बल्ले का किनारा लेकर गली में खड़े फील्डर राहुल तेवतिया की तरफ गे जिन्होंने शानदार कैच लपका. इससे पहले उन्होंने डेविड वॅार्नर को आउट कर दिया था
रुसो – 0 रन,1 गेंद
04 April 2023 08:45 PM
DC vs GT Match : अभिषेक पोरेल आउट
अभिषेक पोरेल आउट हो गए हैं. उन्हें राशिद खान ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट किया. राशिद की गेंद पर वह बोल्ड हो गए.
पोरेल – 20 रन, 11 गेंद 2*6
04 April 2023 09:07 PM
DC vs GT Match : सरफराज खान आउट
दिल्ली को छठा झटका लगा गया है. सरफराज खान आउट हो गए हैं. राशिद की गेंद पर सरफराज ने लंबा शॉट खेलना चाहा और जॅाश लिटिल ने उनका कैच लपका | इससे पहले वह सरफराज का ही कैच छोड़ चुके थे. सरफराज का विकेट 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा.
04 April 2023 09:17 PM
DC vs GT Match : अमन खान आउट
19वें ओवर की चौथी गेंद पर दिल्ली को सातवां झटका लग गया. अमन हाकिम खान आउट हो गए. राशिद खान ने उन्हें अपना शिकार बनया
पंड्या – 8 गेंद 1*6
04 April 2023 09:24 PM
DC vs GT Match : अक्षर पटेल आउट
अक्षर पटेल के रूप में दिल्ली ने अपना आठवां विकेट खोया. 20वें ओवर की चौथी गेंद पर शमी ने अक्षर को मिलर के हाथों कैच कराया.
अक्षर पटेल – 36 रन, 22 गेंद 2*4 3*6
04 April 2023 09:25 PM
DC vs GT Match : दिल्ली की पारी खत्म
दिल्ली की पारी खत्म हो गई है. इस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए, दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 37 रन कप्तान डेविड वॅार्नर ने बनाए, अक्षर पटेल ने 36 रनों का योगदान दिया.
04 April 2023 09:42 PM
DC vs GT Match : साहा का तूफानी आगाज
ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की पारी का आगाज किया. खलील अहमद के पहले ही ओवर साहा ने लगातार 2 छक्के और आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. गुजरात टाइटंस को 163 रनों का लक्ष्य मिला है.
04 April 2023 09:51 PM
DC vs GT Match : ऋद्धिमान साहा बोल्ड हुए
ऋद्धिमान साहा एनरिक नॅार्खिया की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. साहा ने 7 गेंदों पर 14 रन बनाए. नॅार्खिया की आईपीएल 2023 में शानदार शुरुआत.
04 April 2023 10:01 PM
DC vs GT Match : शुभमन गिल भी बोल्ड
एनरिक नॅार्खिया ने आते ही कोहराम मचा दिया. पहले ऋद्धिमान साहा और अब शुभमन गिल को उन्होंने बोल्ड कर दिया. दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी सफलता मिल गई. गिल 13 गेंदों पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे
04 April 2023 10:06 PM
DC vs GT Match : 5 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर 49/2
5 ओवर का खेल हो चूका है गुजरात टाइटंस ने 2 विकेट पर 49 रन बना लिए हैं. एनरिक नॅार्खिया ने गुजरात को दोनों झटके दिए
04 April 2023 10:11 PM
DC vs GT Match : हार्दिक पंड्या 5 रन पर आउट
6वें ओवर की आखरी गेंद पर खलील अहमद ने हार्दिक पंड्या का शिकार कर लिया. पंड्या महज 4 रन ही बना पाए. गुजरात को 54 रन पर तीसरा झटका लग गया.
04 April 2023 10:16 PM
DC vs GT Match : विजय शंकर गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट प्लेयर
विजय शंकर गुजरात टाइटंस के इम्पैक्ट प्लेयर हैं. साई सुदर्शन का साथ देने वो क्रीज़ पर आए हैं. गुजरात को इस समय एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है.
04 April 2023 10:37 PM
DC vs GT Match : 10 ओवर में गुजरात टाइटंस का स्कोर 83/3
10 ओवर का खेल हो चुका है और गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं. जीत के लिया गुजरात को 60 गेंदों पर 80 रन की जरूरत है. विजय शंकर और साई सुदर्शन क्रीज़ पर टिके हुए हैं
04 April 2023 10:46 PM
DC vs GT Match : गुजरात टाइटंस के 100 रन पुरे
गुजरात टाइटंस के 100 रन पुरे हो गए हैं. जीत के लिए अब 63 रन की जरूरत है. साई सुदर्शन और विजय शंकर के बीच शानदार सजेदारी हो गई. सुदर्शन 37 रन बनाकर खेल रहे हैं
04 April 2023 10:55 PM
DC vs GT Match : विजय शंकर LBW आउट
विजय शंकर मिचेल मार्श की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए. गुजरात टाइटंस के 4 विकेट गिर गए हैं. इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में विजय शंकर आए थे और 23 गेंदों पर 29 बनाकर पवेलियन लौटे.
04 April 2023 11:13 PM
DC vs GT Match : डेविड मिलर ने 9 गेंदों में ठोके 21 रन
डेविड मिलर ने मुकेश कुमार के 16वें ओवर में धमाका कर दिया. इस ओवर में उन्होंने एक चौका और 2 छक्के जड़े इसी के साथ 9 गेंदों में उनके 21 रन हो गए हैं. साई सुदर्शन भी अपने अर्धशतक के काफी करीब पहुंच गय हैं
04 April 2023 11:16 PM
DC vs GT Match : साई सुदर्शन ने ठोकी फिफ्टी
साई सुदर्शन एनरिक नॅार्खिया की गेंद पर चौका लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 44 गेंदों में 50 रन पुरे किए. सुदर्शन उस समय क्रीज़ जमे, जब शुभमन गिल. ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या सस्ते में पवेलियन लौट गए थे
04 April 2023 11:24 PM
DC vs GT Match : गुजरात टाइटंस जीता
साई सुदर्शन और डेविड मिलर के दम पर गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया है. सुदर्शन 62 रन नाबाद रहे. जबकि मिलर ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन जड़ दिए. दिल्ली के दिए 162 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 11 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.
Conclusion for DC vs GT Match
गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया है. गुजरात ने दिल्ली के दिए 163 रन के लक्ष्य को 11 गेंदों पहले 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया | साई सुदर्शन ने नाबाद 62 रन और डेविड मिलर ने 31 रन ठोके. वहीं इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे विजय शंकर ने 29 रन बनाए | दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यदा 37 रन कप्तान डेविड वॅार्नर ने बनाए. अक्षर पटेल ने 36 रन बनाए |
IPL 2023 में जितने भी मैच हुए उन सभी मैच की Highlights देखने के लिए यहाँ Click कीजिये |