IPL को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता हैं | इस पोस्ट में हम IPL उच्चतम स्कोर, IPL इतिहास और आईपीएल इतिहास पर बात करने वाले है | इस खेल में भारत के अतिरिक्त भी अन्य कई देशों के खिलाड़ियों को भी मैचो में सम्मिलित किया जाता हैं | मुख्यतः इस आईपीएल मैच का आयोजन अप्रैल या मई महीने में किया जाता हैं | IPL मैचो के कारण क्रिकेट जगत में भारत को सभी देश एक नये विश्वास के साथ देखते हैं | आईपीएल में कई प्रकार की टीमें होती है | इन टीमो के मालिक विश्व के अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा रूपये देकर अपनी टीम में खिलाड़ियों को सम्मिलित करना चाहते हैं | प्रत्येक मैचो का टीवी पर प्रसारण किया जाता हैं | टीवी प्रसारण से चैनल वालो को हजारों करोड़ों रुपयों की आय होती हैं | IPL से भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में सहायता होती हैं | नये-नये क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल के कारण ही टीम में सम्मिलित होने का मौका मिलता हैं | जो कि भारत की टीमो में शामिल होकर देश के लिए खेलने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होता हैं | क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग जिस प्रकार से वर्ल्ड कप को पसंद करते हैं | उसी प्रकार वे सभी लोग प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले आईपीएल को भी काफी पसंद करते हैं |
आईपीएल की शुरुआत कैसे हुई (How did IPL start)
आईपीएल का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) हैं | आईपीएल शुरू होने से पहले टी-20 क्रिकेट ज्यादा प्रचलित नही था| एक समय था जब 20-20 क्रिकेट को विश्व के दिग्गज खिलाड़ी खेलना पसंद नही करते थे| सबकी दिलचस्पी टेस्ट क्रिकेट और केवल वनडे क्रिकेट खेलने में हुआ करती थी आईसीसी ने एक ऐसा फैसला लिया जिससे क्रिकेट इतिहास की कायापलट हो गई | आईसीसी ने 2007 में 20-20 ओवर की क्रिकेट में विश्वकप का ऐलान कर दिया| अधिकतर खिलाड़ी सोच विचार में पड़ गये | और उन्होंने इस विश्वकप का हिस्सा ना होना ही अच्छा समझा | आईपीएल दुनिया के सबसे भाग लिया क्रिकेट लीग है और सभी खेल लीग के बीच छठवे स्थान पर है | 2010 में IPL बन गया दुनिया में दुनिया में पहली बार खेल के आयोजन युटूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा आईपीएल की ब्रांड वैल्यू अमेरिकन मूल्याङ्कन, गुंथा हुआ आता और फेलुप्स के एक प्रभाग द्वारा अमेरिका में 2015 में 3.5 अरब $ अनुमान होना का था | बीसीसीआई के मुताबिक, 2015 IPL सीज़न भारतीय अर्थव्यवस्था के जीडीपी में 11.5 लाख (अमेरिका $182 मिलियन) का योगदान दिया |
13 टीमो को लीग के पहले सत्र के बाद से प्रतिस्पर्धा करने के लिए है, 6 नेकम से कम एक बार खिताब जीत लिया है. जबकी राजस्थान रॉयल्स , डेक्कन चार्जेज और सनरायिज़र्स हैदराबाद एक बार जीत लिया है, तथा मुंबई इंडियस ने २०२३ टक 5 बार और चेन्नईसुपर किंग्स तीन बार और कोलकाता नाईट राइडर्स ने दो बार जीत लिया है, २०१४ तक इस टूर्नामेंट में शीर्ष तीन टीमो को चैंपियंस लीग 20-20, के लिए क्वालीफाई किया, हालंकि चैंपियंस लीग २०१५ में बंद कर दिया गया था और तब से मृत हो रहा है |
2007 में इंडियन क्रिकेट लीग की स्थापना जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज द्वारा प्रदान धन के साथ हुई थी , आईसीएल इंडिया (BCCI) क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड या अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषदद्वारा और कहा की BCCI ने आईसीएल के कार्यकारणी बोर्ड में शामिल होने समीति के सदस्यों से खुस नहीं थे वे मान्यता प्राप्त नही था. आईसीएल में शामिल होंने से खिलाड़ियों को रोकने के लिए bcci ने घरेलु टूर्नामेंट पुरुष्कार में वृधि करदी और आईसीएल जो बोर्ड द्वारा बागी लीग कही जाती है शामिल होने से खिलाड़ियों का आजीवन प्रतिबंध लगा दिया. इसके बाद 2008 में ललित मोदी BCCI को टी-20 के जैसे एक ही एक लीग बनाने को कहा इसके बाद BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू करने के घोषणा की |
बिसनेसमैन और क्रिकेट कार्यकारिणी अधिकारी ललित मोदी ने BCCI द्वारा काम सौंपा गया था एक नया टी-20 लीग की इंडियन क्रिकेट लीग प्रतिद्वंदी होगा शुरू करने के लिये कहा हैं| आदेश में लीग के लिए मालिको के बारे में फैसला करने के लिए, एक नीलामी में फ्रैंचाइज़ी के आसपास 400 मिलियन की लागत के कुल आधार मूल्य के साथ 24 जनवरी 2008 को आयोजीत की गई थी |
आईपीएल के कुछ रोचक तथ्य (Some interesting facts of IPL)
- आईपीएल की शुरुआत आईसीएल को रोकने के लिए हुई थी और इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ ललित मोदी का था जो कि उस समय BCCI के VICE प्रेसिडेंट थे|
- जो आईपीएल का मैच आज के समय टी-20 फॉमेट में खेला जाता है, इसे सबसे पहले 50-50 ओवर के मैच के साथ में सुझाव दिया गया था. लेकिन BCCI के बाकी ऑफ़िशल्स ने इससे मना कर दिया, और इसके बाद में इसे 2007 में टी-20 फॉमेट में खेले जाने को लेकर के सुझाव आया जिसमे मन लिया गया|
- 2008 में शुरू हुए आईपीएल के पहले मैच में RCB और KKR आमने-सामने थे और इन दोनों के बीच में आईपीएल का सबसे पहला मैच खेला गया, तथा उस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स 140 रनों से जीत गई|
- ऐसा कहा जाता है कि सौरव गांगुली वह पहले यक्तीथे जिन्होंने आईपीएल की पहली गेंद खेली थी|
- जहीर खान ने आईपीएल का पहला विकेट लिया था और वह विकेट सौरव गांगुली का था|
- ऑस्ट्रेलिया प्लेयर ब्रेडन मैकलम ने आईपीएल का पहला छक्का, पहला चौका, और पहला शतक बनाया था|
- आईपीएल के पहले सीजन को राजस्थान रॉयल्स ने जीता था,जिसकी कप्तानी महान खिलाड़ी शेंन वार्न कर रहे थे|
- आईपीएल को सबसे पहली बार 2010 में यूटयूब पर लाइव कर दिया गया था|
- सुरेश रैना ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार आईपीएल की ट्रॅाफी जीती है,जिनका नाम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है| एक कप्तान रोहित शर्मा और दुसरे के महेंद्र सिंह धोनी है |
आईपीएल के नियम (Rules Of IPL)
- आईपीएल के नियम के अनुसार एक टीम के द्वारा 5 विधियों से खिलाड़ियों का अधिग्रहण किया जा सकता है, इसके लिए वार्षिक नीलामी का आयोजन किया जाता है इसको खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर, घरेलू खिलाड़ियों पर हस्ताक्षर करके, नवोदित खिलाड़ी, हस्ताक्षर करने के प्रतिस्थापन, वार्षिक नीलामी के द्वारा किया जाता है |
- एक टीम में सोलह खिलाड़ी, एक फिजियोथेरेपिस्ट और एक कोच को चुना जाता है | टीम चुनते समय अंतिम में चार विदेशी खिलाड़ियों को चुना जाता है | अंतिम रूप से खेलने वाले 14 भारतीय खिलाड़ियों को प्रत्येक टीम में सम्मिलित होना अनिवार्य है |
- बीसीसीआई के द्वारा अंडर -22 से 6 खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है | प्रत्येक टीम में कम से कम न्यूनतम एक खिलाड़ी होना चाहिए |
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कई नियमों में परिवर्तन किया जा रहा है | बीसीसीआई के द्वारा अगले संस्करण में ‘पावर प्लेयर’ का नियम शुरू करने पर विचार किया जा रहा है | इस नियम से टीम के द्वारा मैच में कभी भी विकेट गिरने के बाद या ओवर समाप्त होने के बाद खिलाड़ी को बदला जा सकता है | इसका अंतिम निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हो सकता है |
- इस नियम के द्वारा टीमों को अंतिम-11 के बजाए 15 खिलाड़ियों को चुनना होगा | जिससे जब खिलाड़ी बदलने की आवश्यकता हो तो ‘पावर प्लेयर’ के द्वारा इन्हें बदला जा सके |
आईपीएल में इनाम (Prize In IPL)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खर्चे में कटौती (कॉस्ट कटिंग) की गयी है| विजेता और उप-विजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि को आधा कर दिया गया है| यह कटौती 2019 की तुलना में की गयी है| पूर्व में आईपीएल चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपये इनामी राशि प्रदान की जाती थी अब विजेता टीम को 10 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी| आईपीएल की उप-विजेता टीम को 12 करोड़ 50 लाख रुपये दिए जाते थे अब इसमें कटौती करने के बाद छह करोड़ 25 लाख रुपये दिए जाएंगे| क्वॉलिफायर में हारने वाली दो टीमों में हर टीम को अब चार करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपये दिए जायेंगे| आईपीएल के मैच में जिस राज्य के द्वारा मेजबानी की जाएगी उसे एक करोड़ रुपये दिए जायेंगे इसमें बीसीसीआई 50 लाख रुपये और फ्रेंचाइजी 50 लाख रुपये देगी|
इंडियन प्रीमियर लीग पुरस्कारों की सूची
ऑरेंज कैप (Orange cap)
2008 में शुरू की गई ऑरेंज कैप, एक सीजन के दौरान आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को दी जाती है। यह अंतिम गेम तक पूरे टूर्नामेंट में क्षेत्ररक्षण के दौरान टोपी पहने हुए सर्वोच्च स्कोरर के साथ एक सतत प्रतियोगिता है, जिसमें अंतिम विजेता सीजन के लिए कैप रखता है। ब्रेंडन मैकुलम ऑरेंज कैप पहनने वाले पहले खिलाड़ी थे, और शॉन मार्श पुरस्कार के पहले विजेता थे। डेविड वार्नर ने 2015, 2017 और 2019 में तीन बार कैप जीती है। [96] ऑरेंज कैप के नवीनतम विजेता जोस बटलर 863 रन (2022) के साथ हैं।
पर्पल कैप (Purple Cap)
पर्पल कैप एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले को दिया जाता है। यह विभिन्न गेंदबाजों को हस्तांतरित हो जाता है, जब भी वे विकेट लेने की तालिका में आगे बढ़ते हैं और अंत में सीज़न के लिए कैप रखते हुए विजेता को दिया जाता है। अभी तक केवल भुवनेश्वर कुमार और ड्वेन ब्रावो ने ही दो बार पर्पल कैप जीती है। नवीनतम विजेता 27 विकेट (2022) के साथ युजवेंद्र चहल हैं।
IPL इतिहास के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (Most Expensive Player in IPL History)
पुरस्कार को 2012 सीज़न तक “मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट” कहा जाता था। आईपीएल ने 2013 में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर रेटिंग सिस्टम की शुरुआत की, जिसके लीडर को सीजन के अंत में “मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर” का नाम दिया जाएगा। नवीनतम विजेता – जोस बटलर (2022)।
IPL फेयरप्ले अवार्ड
फेयर प्ले अवार्ड हर सीजन के बाद टीम को फेयर प्ले के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड के साथ दिया जाता है। अंपायर द्वारा टीमों को दिए जाने वाले अंकों के आधार पर विजेता का फैसला किया जाता है। प्रत्येक मैच के बाद, दो ऑन-फील्ड अंपायर और तीसरा अंपायर, दोनों टीमों के प्रदर्शन को स्कोर करते हैं। नवीनतम विजेता -राजस्थान रॉयल्स।
इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड
2008 में “सर्वश्रेष्ठ अंडर -19 खिलाड़ी” और 2009 और 2010 में “सर्वश्रेष्ठ अंडर -23 खिलाड़ी” के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसे “टूर्नामेंट की अंडर -23 सफलता” कहा जाता है। 2011 और 2012 में, इस पुरस्कार को “राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर” के रूप में जाना जाता था, जबकि 2013 में इसे “बेस्ट यंग प्लेयर ऑफ द सीज़न” कहा गया था। 2014 से, पुरस्कार को वर्ष का उभरता हुआ खिलाड़ी कहा जाता है। 2016 में, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने वाले पहले और एकमात्र विदेशी खिलाड़ी थे। नवीनतम विजेता – उमरान मलिक (2022)।
IPL इतिहास के अधिकतम छक्के (Top Longest Six in IPL History)
एक सीज़न में सबसे अधिक छक्के लगाने का पुरस्कार, जिसे वर्तमान में प्रायोजन कारणों से अनेकेडमी “Let’s Crack It Sixes” अवार्ड के रूप में जाना जाता है, आईपीएल के एक सीज़न में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है। राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर ने 2022 में 17 पारियों में 45 छक्कों के साथ यह पुरस्कार जीता |
FAQ 2023 IPL Highest Score :
Q1. आईपीएल इतिहास में नंबर 1 कौन है (Who is No 1 in IPL History) : 2008 में सर्वश्रेष्ठ अंडर-19 खिलाड़ी और 2009 और 2010 में सर्वश्रेष्ठ अंडर-23 खिलाड़ी के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया, जिसे टूर्नामेंट की अंडर -23 सफलता कहा जाता है। 2011 और 2012 में, इस पुरस्कार को राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर के रूप में जाना जाता था | जबकि 2013 में इसे बेस्ट यंग प्लेयर ऑफ द सीज़न कहा गया था । 2014 से, पुरस्कार को वर्ष का उभरता हुआ खिलाड़ी कहा जाता है। 2016 में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर पुरस्कार जीतने वाले पहले और एकमात्र विदेशी खिलाड़ी थे। नवीनतम विजेता – उमरान मलिक (2022)।
Q2. आईपीएल का इतिहास (What is IPL History) : इस खेल में भारत के अतिरिक्त भी अन्य कई देशों के खिलाड़ियों को भी मैचो में सम्मिलित किया जाता हैं | मुख्यतः इस आईपीएल मैच का आयोजन अप्रैल या मई महीने में किया जाता हैं | IPL मैचो के कारण क्रिकेट जगत में भारत को सभी देश एक नये विश्वास के साथ देखते हैं | आईपीएल में कई प्रकार की टीमें होती है | इन टीमो के मालिक विश्व के अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा रूपये देकर अपनी टीम में खिलाड़ियों को सम्मिलित करना चाहते हैं | प्रत्येक मैचो का टीवी पर प्रसारण किया जाता हैं |
Q3. पहली बार आईपीएल कब शुरू हुआ था (When was first IPL Started) : आईसीसी ने 2007 में 20-20 ओवर की क्रिकेट में विश्वकप का ऐलान कर दिया| अधिकतर खिलाड़ी सोच विचार में पड़ गये | और उन्होंने इस विश्वकप का हिस्सा ना होना ही अच्छा समझा | आईपीएल दुनिया के सबसे भाग लिया क्रिकेट लीग है और सभी खेल लीग के बीच छठवे स्थान पर है | 2010 में IPL बन गया दुनिया में दुनिया में पहली बार खेल के आयोजन युटूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा आईपीएल की ब्रांड वैल्यू अमेरिकन मूल्याङ्कन, गुंथा हुआ आता और फेलुप्स के एक प्रभाग द्वारा अमेरिका में 2015 में 3.5 अरब $ अनुमान होना का था | बीसीसीआई के मुताबिक, 2015 IPL सीज़न भारतीय अर्थव्यवस्था के जीडीपी में 11.5 लाख (अमेरिका $182 मिलियन) का योगदान दिया |
Q4. आईपीएल का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर क्या है (What is the highest IPL score ever) : IPL का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर “रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 263/5 बनाम पुणे वारियर्स इंडिया” में रहा | 23 अप्रैल, 2013 की इस दुर्भाग्यपूर्ण रात में क्रिस गेल ने पुणे छोड़ दिया और रिकॉर्ड हर कदम पर गिर गए। उन्होंने नाबाद 175* रन बनाए, जो आज तक IPL और T20 क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
Conclusion 2023 IPL Highest Score :
IPL को क्रिकेट का महाकुंभ कहा जाता हैं | इस खेल में भारत के अतिरिक्त भी अन्य कई देशों के खिलाड़ियों को भी मैचो में सम्मिलित किया जाता हैं | मुख्यतः इस आईपीएल मैच का आयोजन अप्रैल या मई महीने में किया जाता हैं | आईपीएल मैचो के कारण क्रिकेट जगत में भारत को सभी देश एक नये विश्वास के साथ देखते हैं| आईपीएल में कई प्रकार की टीमें होती है | इन टीमो के मालिक विश्व के अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को ज्यादा से ज्यादा रूपये देकर अपनी टीम में खिलाड़ियों को सम्मिलित करना चाहते हैं | प्रत्येक मैचो का टीवी पर प्रसारण किया जाता हैं| टीवी प्रसारण से चैनल वालो को हजारों करोड़ों रुपयों की आय होती हैं| आईपीएल से भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में सहायता होती हैं| नये-नये क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल के कारण ही टीम में सम्मिलित होने का मौका मिलता हैं| जो कि भारत की टीमो में शामिल होकर देश के लिए खेलने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान होता हैं | क्रिकेट को पसंद करने वाले लोग जिस प्रकार से वर्ल्ड कप को पसंद करते हैं | उसी प्रकार वे सभी लोग प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले आईपीएल को भी काफी पसंद करते हैं|
IPL 2023 में जितने भी मैच हुए उन सभी मैच की Highlights देखने के लिए यहाँ Click कीजिये |